साल 2022 के डिजिटल इंडिया में ओटीटी पर फुस्स हो गई थीं करोड़ों में बिकी ये फिल्में, लिस्ट में अक्षय-सलमान भी शामिल

साल 2022 के डिजिटल इंडिया में ओटीटी ने लोगों के बीच खास जगह बना ली है। यही वजह है कि थिएटर्स खुलने के बाद लोगों में अभी भी डिजिटल की ओर ज्यादा रुझान देखने को मिलता है। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं जिसकी वजह से कई मेकर्स आज भी अपनी फिल्में बॉक्स ऑफिस को छोड़ सीधे ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। आज हम आपको इस रिपोर्ट में उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो ओटीटी पर बहुत मंहगी बिकी लेकिन दर्शकों ने उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं किया।

राधे – इस लिस्ट में सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का नाम सबसे पहले आता है। इस फिल्म को जी5 ने 190 करोड़ ने खरीदा था। लोगों को भी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। माना जा रहा था कि ‘वॉन्टेड’ की तरह ही यह फिल्म भी जबरदस्त होगी। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी। आईएमडीबी पर फिल्म को 1.9 रेटिंग दी गई है।

धमाका- कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। रिपोर्ट की मानें तो यह डील 135 करोड़ रुपए में हुई थी। फिल्म में कार्तिक के रोल को काफी पसंद किया गया लेकिन कहानी लोगों को ज्यादा आर्कषित नहीं कर सकी थी।

लक्ष्मी – दिवाली के समय रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी’ को डिज्नी प्सल हॉस्टार ने 120 करोड़ रुपए में खरीदा था। फिल्म में अक्षय एक ट्रांसजेंडर के लुक में नजर आए थे। हालांकि फिल्म की कहानी लोगों को लुभा नहीं सकी। जिसकी वजह से आईएमडीबी पर इसे 2.6 रेटिंग मिली।

भुज प्राइड ऑफ इंडिया – अजय देवगन की फिल्म भुज प्राइड ऑफ इंडिया का हाल ही बाकी फिल्मों की तरह ही रहा। इस फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त जैसे स्टार थे जिसकी वजह से ओटीटी पर इसे 100 करोड़ में खरीद लिया गया, लेकिन यह फिल्म लोगों को जरा भी पसंद नहीं आई। आईएमडीबी पर इसे 4.6 रेटिंग मिली है।