डोंबिवली पूर्व में बनेगा कैंसर हॉस्पिटल

कल्याण। विगत कई वर्षों से बंद पड़े डोंबिवली पूर्व स्थित प्रसूति अस्पताल की जगह पर आधुनिकता से भरपूर कैंसर अस्पताल व प्रसूति अस्पताल बनाया जाएगा । इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है। कैंसर अस्पताल के शुरू होने से जिले के कैंसरग्रस्त लोगों को सुविधा मिल सकेगी। इसी इमारत में प्रसूति गृह भी होगा जो 50 बेड का होगा। सांसद श्रीकांत शिंदे के निरंतर प्रयास से राज्य सरकार द्वारा इस अस्पताल की मंजूरी दी गई है। वहीं मंत्री रविंद्र चव्हाण का भी इसकी मंजूरी में सहयोग रहा।
कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में डोंबिवली में 1950 से 30 बेड का प्रसूति अस्पताल महिलाओं व नागरिकों को स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध करा रहा था । 2013 में इसकी इमारत जर्जर होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। 3219 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल वाला यह अस्पताल था। सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा यहां पर कैंसर अस्पताल खोलने का विचार व्यक्त किया गया जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा जनहितार्थ कैंसर अस्पताल को मंजूरी दी गई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व सार्वजनिक निर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण द्वारा भी इस अस्पताल की मंजूरी के लिए काफी प्रयास किया।
अस्पताल का 1 लाख 45 हजार 475 वर्ग फुट में निर्माण किया जाएगा, इसमें रेडिएशन थेरेपी के लिए आवश्यक उपकरण भी लगाए जाएंगे। प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप –पीपीपी मॉडल पर 30 वर्षों के लिए यह अस्पताल दिया जाएगा। सामान्य नागरिकों के लिए सुलभ हो ऐसी यहां पर उपचार की व्यवस्था होगी जो केंद्र सरकार की स्वास्थ दर सूची के अनुरूप होगी। वहीं प्रसूति गृह में होने वाला उपचार महिलाओं व बच्चों के लिए मुफ्त होगा। इस प्रकल्प के 30 प्रतिशत की आर्थिक सहायता के लिए श्रीकांत शिंदे ने शासन से निवेदन किया है। निविदा जारी की जा चुकी है जल्द ही मूर्त रुप में इसका निर्माण कार्य दिखेगा।
ऐसा होगा अस्पताल : बेसमेंट में न्यूक्लियर थेरेपी विभाग, तल मंजिल पर स्वागत कक्ष, ओपीडी व दवाखाना होगा। पहली मंजिल वाहन तल (पार्किंग) के लिए होगी वहीं दूसरी से पांचवी मंजिल तक 100 बेड का कैंसर अस्पताल होगा। छठवीं से आठवीं मंजिल तक 50 बेड का प्रसूति अस्पताल होगा। ()