राष्ट्रीयकृत बैंक से कथित तौर पर चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में बैंक का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

मुंबई : क्रेडिट कार्ड धारकों के ‘कैशबैक’ के जरिए एक राष्ट्रीयकृत बैंक से कथित तौर पर चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में इसके 41 वर्षीय एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। साकी नाका पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मई में बैंक द्वारा दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी के आधार पर हाल में नितिन खाड़े नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि खाड़े अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारी था और बैंक ग्राहकों की खरीदारी और ‘कैशबैक’ के डेटा उसी की देखरेख में थे। अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने 83 क्रेडिट कार्ड पर मिले ‘कैशबैक’ को गबन कर बैंक से चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की संबंद्ध धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।