सांगली-सतारा जिलों के गांव में जल संकट गहराया

सांगली – महाराष्ट्र के सांगली-सतारा जिलों के गांव में जल संकट गहराया हुआ। महाराष्ट्र के सांगली गांव में पानी चुनावी मुद्दा बना हुआ है। गांव में 15 दिन में केवल एक पानी का टैंकर आया। लोगों ने कहा कि पानी नहीं होगा तो वोट भी नहीं दिया जाएगा।

सांगली गांव के लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं। गांव में पानी की चोरियां तक होने लगी है। नहरों के किनारे धारा 144 लगा दी गई है। पानी की चोरियो को रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई है। पानी की कमी के कारण किसी भी प्रकार से खेती नहीं की जा रही है। स्कूल में पानी नहीं इसलिए बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है।