महाराष्ट्र में सीएम को लेकर घमासान! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का बीजेपी और एनसीपी पर वार

मुंबई : महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी और एनसीपी पर निशाना साधा है. महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक विवाद और मुख्यमंत्री को लेकर चल रही हलचल के बीच उनका बयान सामने आया है. उन्होंने एनसीपी पर तंज कसते हुए कहा कि दिन में सपने देखने का सबको अधिकार है. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर देश में अशांति फैलाने का भी आरोप लगाया है.
नाना पटोले ने कहा कि जनता मुख्यमंत्री होती है वो जिसे चाहेगी उसे अपने राज्य का सीएम बनाएगी. उनका कहना है कि जो कोई भी बीजेपी का विरोधी होगा वह कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस ही देश और महाराष्ट्र के लिए पर्याय है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर आज से ही मुख्यमंत्री किसका हो इस बात पर चर्चा क्यों की जा रही है.
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के गिरने की अटकलों के बीच एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में भविष्य में एनसीपी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर सामने आएगी.
शिवसेना के 16 विधायकों की योग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला आना बाकी है जो पिछले साल बगावत कर शिंदे गुट में आ गए थे. इन विधायकों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम भी शामिल है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार के गिरने और शिंदे से सीएम पद जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके अलावा संजय राउत भी भविष्यवाणी कर चुके हैं कि शिंदे और बीजेपी वाली सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. ()