बरसात शुरू होते ही मुंबई में डेंगू के साथ मलेरिया और गैस्ट्रो का बढ़ा टेंशन…सांताक्रूज क्षेत्र में बढे मरीज

मुंबई : बरसात शुरू होते ही बरसाती बीमारियों का प्रकोप मुंबई में बढ़ जाता है। बारिश शुरू हो जाने के बाद मुंबई में अब डेंगू सहित मलेरिया गेस्ट्रो का टेंशन बढ़ गया है। जुलाई 2021 में भी मुंबई में बरसाती बीमारियों का प्रमाण बढ़ा था जबकि इस साल भी जुलाई के पहले तीन दिनों में मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मुंबई के मदनपुरा और सांताक्रूज क्षेत्र में डेगू का प्रसार तेजी से हुआ है। नतीजतन, मुंबई में डेंगू, मलेरिया और गैस्ट्रो के मरीजों की संख्या बढ़ गया है। इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने मुंबईवासियों से उचित देखभाल करने की अपील की है। और पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी है।
मानसून की शुरुआत होते ही बरसाती बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। मुंबई के मदनपुरा, सांताक्रूज, रे रोड क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और मलेरिया, गैस्ट्रो, पीलिया जैसी बीमारियां भी तेजी बढ़ रही हैं. जून में डेंगू के 39 मरीज सामने आए थे। वही 1 से 3 जुलाई तक तीन दिनों में डेंगू के 7 मरीज मिले हैं। मनपा ने बारिश से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए मलेरिया, डेंगू के मच्छरों के पनपने के स्थान को नष्ट करने और पानी न जमा हो सके इसको लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मनपा प्रशासन ने कहा है कि डॉक्टर की सलाह के बिना दवा नहीं लेनी चाहिए।इस तरह का आगाह मनपा की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमारे ने की। मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार तीन दिनों में 1 जुलाई से 3 जुलाई तक मलेरिया के मरीजों की संख्या 39, गैस्ट्रो-40, डेंगू-7 और पीलिया मरीजों की संख्या 6 इस तरह बढ़ी है. इस बीच, लेप्टो, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।