नशेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा, पुलिस का कोई खौफ नहीं!

नई मुंबई, नई मुंबई के खारघर शहर में नशेड़ियों का मुद्दा अब विधानसभा में भी पहुंच चुका है, उसके बावजूद भी नशेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नई मुंबई का खारघर शहर तमाम सुविधाओं से परिपूर्ण है। यहां पर स्कूल-कॉलेज अधिक होने के कारण देशभर से आकर बच्चे इन बड़े-बड़े संस्थानों में पढ़ाई करते हैं। प्रकृति की गोद में बसे इस इलाके में यहां हर कोई अपना आशियाना बसाना चाहता है। हालांकि, अब यह शहर नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। इस शहर में हर किस्म, हर जाति, हर धर्म के लोग रहते हैं, जिसके कारण इस शहर में नशेड़ी अपना कारोबार फैलाते जा रहे हैं। लेकिन इन नशेड़ियों पर पुलिस किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है। इन नशेड़ियों को खारघर पुलिस का कोई खौफ नहीं है। शाम होते ही नशेड़ी वाइन शॉप से शराब की बोतल खरीदकर वहीं बाहर पीने के लिए बैठे नजर आते है, जिसके कारण सोसायटी में रहनेवाले नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ड्रग्स का व्यापार करनेवाले कुछ लोगों पर हाल ही में एनसीबी ने कार्रवाई कर करोड़ों का ड्रग्स पकड़ा था। इस विषय को लेकर सोसायटी के लोगों ने कई बार पुलिस में शिकायत की। शिकायत के बाद भी इन नशेड़ियों पर पुलिस विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद यहां के विधायक ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। लेकिन फिर भी किसी प्रकार का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। अब खारघर के लोगों का कहना है कि जब पुलिस प्रशासन विधायक की नहीं सुन रहा है तो आम नागरिकों की क्या सुनेगा? ()