महज 72 घंटों में गिरफ्तार हुआ 7 साल से फरार चल रहा आरोपी, देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी को कर रहा था ब्लैकमेल

मुंबई, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस को ब्लैकमेल करने के आरोपी फरार चल रहे अनिल जयसिंघानी को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ़्तार कर लिया है. 72 घंटों की भागदौड़ के बाद जयसिंघानी को क्राइम ब्रांच ने गुजरात बॉर्डर से पकड़ा. अनिल की गिरफ़्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की तरफ से ऑपरेशन ‘AJ’ चलाया गया था.
मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल के डीसीपी बालसिंग राजपूत ने बताया कि मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद से हम इस आरोपी की तलाश में थे और इसे पकड़ने के लिए हमने ऑपरेशन ‘AJ’ शुरू किया था. हमने क्राइम ब्रांच की 5 अलग-अलग टीमें बनाई थी, जिन्हें अलग-अलग टास्क दिया गया था. राजपूत ने आगे बताया कि अनिल पिछले 7 साल से फरार था. उसके ख़िलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 15 मामले दर्ज हैं. टेक्निकल एनालिसिस से पता चला कि 13 तारीख को उसकी लोकेशन महाराष्ट्र के शिरडी इलाके में थी, पर जब हमारी टीम वहां गई तो पता चला कि वो नदारद था. इसके बाद 14 तारीख को उसकी लोकेशन गुजरात के सूरत में दिखाई दी और ये लोकेशन लगातार बदल रही थी. 72 घंटे तक हमारी टीम उसका पीछा करती रही और हमने उसे गुजरात के गोधरा इलाके के चेकपोस्ट पर धर दबोचा. ()