पत्रकारों को मंत्री ने दिया 50-50 हजार का गिफ्ट कार्ड, संपादक तक लग गए लाइन में

मुम्बई, पॉलिटिकल बीट कवर करने वाले पत्रकारों पर मां लक्ष्मी की कृपा दीपावली और धनतेरस पर जरूर बरसती है ।इस दीपावली भी मां लक्ष्मी की कृपा इन पॉलिटिकल पत्रकारों पर बरसी है। बरसे भी क्यों नहीं जब नेताजी को सालभर अपने बारे में तारीफ छपवाना हो तो ऐसा तो करना ही पड़ता है। इसका जीता जागता उदाहरण मुंबई में देखने को मिला। एक बड़े मंत्री ने अपनी पार्टी का बीट कवर करने वाले पत्रकारों को मंगलवार को 50,000-50,000 रुपए का गिफ्ट कार्ड दिया।
सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान किसी ने फोटो भी खींच ली। दरअसल, जिस मंत्री ने यह गिफ्ट कार्ड दिया है, उसने कहा था कि फोटो वगैरह न खींचे। लेकिन इसी बीच किसी ने खींच लिया और फोटो सर्कुलेट कर दिया। इस मंत्री ने पत्रकारों को रिलायंस रिटेल का गिफ्ट कार्ड दिया। इसमें 20-20 हजार के दो और 10 हजार का एक कार्ड था। इसे पाने के लिए पत्रकारों की लाइन लगी रही।
सूत्रों ने बताया कि एक हिंदी अखबार के संपादक ने खुद लाइन लगा लिया और बोला कि वह पार्टी का बीट कवर करते हैं। जबकि उनके पत्रकार जो बीट कवर करते हैं उनका नाम वहां की लिस्ट से गायब था। सूत्रों के मुताबिक मुंबई में आने वाले मनपा चुनाव को देखते हुए इसे एक बड़ा उपहार माना जा रहा है।
कहा जा रहा है कि उधर, किसी ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है। क्योंकि आयकर नियमों के मुताबिक एक साल में किसी शख्स को जो गिफ्ट्स मिलते हैं, उन पर पूरी तरह छूट है। लेकिन एक साल में इन गिफ्ट्स की वैल्यू 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर एक साथ मिले गिफ्ट्स की कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा है तो इस पर कोई छूट नहीं मिलेगी और इनकम टैक्स लगाया जाएगा। ऐसे में इन पत्रकारों को इस गिफ्ट पर टैक्स भी देना पड़ सकता है।