मुम्बई-हावड़ा रूट को छोड़ MCL साइडिंग में चली गई थी साउथ बिहार एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

ब्रजराजनगर, रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस लापरवाही का नतीजा बहुत भयावह हो सकता था लेकिन कंट्रोल रूम की समय पर की गई कार्यवाई तथा एक्सप्रेस ट्रेन के चालक द्वारा समय पर ट्रेन को रोक देने से यह बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुम्बई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर 23 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बिहार के राजेंद्रनगर जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस बेलपहाड़ स्टेशन से 12.57 बजे गुजर गई, इस ट्रेन को ब्रजराजनगर पहुंचना था। लेकिन रास्ते में वह लजकुरा स्टेशन से मैन लाइन को छोड़कर एमसीएल की चिंगरिगुड़ा रेलवे साइडिंग की ओर मूड गई। कंट्रोल रूम को जल्द ही इस गलती का आभास हो गया।
उन्होंने अविलंब चालक को ट्रेन रोकने की हिदायत दी। चालक ने ट्रेन रोकी तथा वापिस पीछे ले जाकर उसे पुनः मैन लाइन पर लाकर आगे की यात्रा शुरू की। ब्रजराजनगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक आयुष खरे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही प्राथमिक जांच के बाद कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बेलपहाड़ स्टेशन प्रबंधक अपूर्व नाग तथा लजकुरा स्टेशन प्रबंधक दीपक पासवान को मामले की विस्तृत जांच होने तक अविलंब कार्य से निलंबित कर दिया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के डीआरएम प्रवीण पांडे के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दिए जाने की जानकारी एआरएम श्री खरे ने दी है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। अगर कंट्रोल रूम द्वारा समय पर कार्यवाही नही होती तो ट्रेन साइडिंग में खड़ी मालगाड़ी से टकरा सकती थी। और जानमाल का भयंकर नुकसान भी हो सकता था।