मॉर्निंग पर गई डॉक्टर, हो गई मरीज की मौत…

जालना: डॉक्टर के हाथों में मरीज की जिंदगी होती है। एक मरीज डॉक्टर के भरोसे ही अपना जीवन सौंप देता है। लेकिन, जब डॉक्टर ही लॉपरवाही करें तो मरीज के जीवन को कौन बचा पाएगा? डॉक्टर की लापरवाही ने एक मरीज की जान ले ली। मामला महाराष्ट्र के जालना शहर का है। यहां के निजी अस्पताल में बच्चे के जन्म के बाद 26 वर्षीय महिला की मौत के मामले में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डॉक्टरों की समिति ने भी महिला डॉक्टर के खिलाफ आरोप सही पाया और लापरवाही के दोषी ठहराए जाने का मामला दर्ज कर लिया है।

राजकीय अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद के सीनियर डॉक्टरों की कमिटी की रिपोर्ट के हवाले से एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर महिला रोगी को अनुभवहीन नर्सों के हवाले छोड़कर मॉर्निंग वॉक पर चली गई। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद महिला के शरीर में खून की काफी कमी हो गई। इसके बाद भी डॉक्टर अनुभवहीन नर्सों के हवाले मरीज को कर मॉर्निंग वॉक पर चली गई।

मरीज या उसके परिजनों को खून की जरूरत के बारे में न तो डॉक्टर ने बताया और न ही नर्सों ने। खून की काफी कमी होने के कारण महिला की जान चली गई। घटना 13 जुलाई की है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मरीज की अनदेखी का आरोप लगाया। महिला के पति ने सरकारी जिला अस्पताल में शिकायत दर्ज कराकर अपनी पत्नी की मौत की जांच की मांग की।

पति की शिकायत के आधार पर जीएमसीएच कमिटी के पास मामले को रेफर किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में स्त्री रोग विशेषज्ञ के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से इस मामले में जांच चल रही है।