मुंबई के रे रोड में सिलिंडर फटने से झुग्गियों में आग, बड़ी संख्या में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की झुग्गियों में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला। रे रोड की झुग्गियों में रविवार की देर शाम आग लग गई। घंटों की मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया जा सका। झुग्गी में सिलिंडर फटने से आग लगने का मामला सामने आया। आग तेजी से फैली और कई झुग्गियों को इसने अपनी चपेट में ले लिया। शनिवार को मुंबई के शिवड़ी इलाके में आग लगी थी।

इस प्रकार दो दिनों में दो स्थानों पर आगलगी की घटना ने बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाई है। मिल रही जानकार के मुताबिक, मुंबई के रे रोड इलाके की झुग्गियों में रविवार रात कथित तौर पर सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटें पूरी झुग्गी में फैल रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए।फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, आग की इस भीषण घटना से झुग्गियों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है। आग पर काबू पाने के लिए मुंबई पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। देर रात चले ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

दक्षिण मुंबई के शिवड़ी इलाके में शनिवार को झुग्गियों में आग लग गई। आग पर काबू पाने के दौरान एक दमकलकर्मी झुलस गया है। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन झुग्गियों में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं। एक अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न लगभग एक बजकर 15 मिनट पर लगी और यह मुख्य रूप से बिजली के तारों और अन्य उपकरणों तक ही सीमित रही।

इस दुर्घटना में करीब 20 झुग्गियां जल गई हैं। उन्होंने बताया कि आग की वजह से मुख्य रूप से इन झुग्गियों में रखा सामान जल गया है। आग पर दो घंटे के बाद अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे काबू पाया जा सका। आग पर काबू पाने के दौरान एक दमकलकर्मी संतोष झुलस गया, जिसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि उसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।