दूसरी बार हुआ हादसा मवेशियों से टकराई ‘वंदे भार

मुंबई, शुक्रवार को गांधीनगर से मुंबई की ओर लौटते समय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से एक बार फिर मवेशी टकराने की घटना हुई। हालांकि, इस बार ट्रेन का भाग उतना क्षतिग्रस्त नहीं हुआ, जितना एक दिन पहले की घटना में हुआ था। एक दिन पहले यानी गुरुवार को मुंबई से गांधीनगर जा रही इसी ट्रेन से मवेशी टकरा गए थे। इस दुर्घटना में ट्रेन का अग्रभाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। ट्रेन को मुंबई सेंट्रल यार्ड में रात भर मेहनत कर रेलकर्मियों ने ठीक किया लेकिन शुक्रवार को दोबारा यही घटना घट गई। ६ अक्टूबर को अमदाबाद डिविजन में इस ट्रेन के आगे ३-४ भैंसें आ गई थीं। बताया जा रहा है उस दौरान ट्रेन की रफ्तार करीब ११० किमी प्रतिघंटा थी। इस दुर्घटना में ट्रेन में बैठे यात्रियों को चोट तो नहीं लगी लेकिन ट्रेन का अग्रभाग क्षतिग्रस्त हो गया था। ट्रेन का जो भाग क्षतिग्रस्त हुआ, उससे ट्रेन की कार्यप्रणाली में कोई फर्क नहीं पड़ा। रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन का आगे वाला भाग जिसे नोज कहते हैं, उसकी पर्याप्त शील्ड पड़ी हैं, इसलिए इसे बदलने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इस शील्ड को मुंबई सेंट्रल डिपो में रखरखाव के दौरान बदल दिया गया।