ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश! एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित छह गिरफ्तार

मुंबई, एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। गुजरात से १० किलो मेफेड्रोन (एमडी) की जप्ती की कार्रवाई के बाद अब मुंबई के एक गोदाम से ५० किलो और गुजरात से १० किलो मेफेड्रोन ड्रग्स जप्त की है, जिसकी कीमत १२० करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इस कार्रवाई में एनसीबी ने एक एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित ६ लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी एनसीबी के उप महासंचालक एस. के. सिंह ने दी है।
बता दें कि एनसीबी को कुछ लोगों की संदिग्ध हरकतों से जुड़ी जानकारियां मिलीं तो एनसीबी ने नेवल इंटेलिजेंस से संपर्क किया। जांच में पता चला कि गुजरात से ड्रग्स की बहुत बड़ी खेप अन्य राज्यों में पहुंचाए जाने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद मुंबई के एक गोदाम पर छापेमारी की गई, जहां ५० किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई। यहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जो एयर इंडिया का पूर्व पायलट है। वह २०१६ से २०१८ के बीच एयर इंडिया की सेवा में था। उसने अमेरिका के टेक्सास में मौजूद सैन अंटोनियो और लिथुआनिया से फ्लाइंग की ट्रेनिंग ली थी। मुथू पी डी नाम के आरोपी को इससे पहले भी ३५० किलो मैंड्राक्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। जामनगर और मुंबई में जप्त किए गए ड्रग्स का सोर्स एक ही होने की बात सिद्ध हुई है।