बीकेसी में एक लाख घरों का मेला!

मुंबई, कोरोना महामारी के दौरान शहर के विकासकों का धंधा चौपट हो गया था। घर बनकर तैयार थे लेकिन महामारी के चलते खरीददार नहीं मिल रहे थे। अब स्थिति पहले से काफी बेहतर हो चुकी है। ऐसे में आगामी दिवाली त्योहार को देखते हुए रियल इस्टेट बाजार कोई मौका नहीं चूकना चाहता है। मुंबई और उसके आस-पास रियल इस्टेट की नोडल एजेंसी क्रेडाई-एमसीएचआई ने मुंबई और आस-पास के इलाकों में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए ऑफर का पिटारा खोल दिया है। शहर के विकासक बीकेसी में घरों का मेला लगाने जा रहे हैं, जहां करीब एक लाख से अधिक घरों की बुकिंग आकर्षक ऑफर के साथ निवेशक ऑन द स्पॉट कर सकते हैं। इस मेले में १०० से अधिक प्रमुख डेवलपर भाग लेंगे। इस प्रॉपर्टी एक्सपो में घर खरीददारों और निवेशकों को एक छत के नीचे ५०० से अधिक परियोजनाओं में ५०,००० से अधिक इकाइयों से संपत्ति खरीदने का अवसर मिलेगा। दिवाली को ध्यान में रखते हुए घरों के लिए कुछ विकासक मुफ्त इंटीरियर प्रदान करने के अलावा, कई डेवलपर्स संपत्ति खरीददारों को उनके वित्तीय तनाव को कम करने के लिए कई आकर्षक भुगतान योजनाएं भी पेश कर रहे हैं। इसके अलावा, चुनिंदा डेवलपर्स हर घर की खरीद पर लक्जरी कारों सहित विशेष छूट और उपहार दिए जाएंगे। इसके अलावा कुछ डेवलपर हर बुकिंग पर १० लाख रुपए का डिस्काउंट भी देंगे।
क्रेडाई-एमसीएचआई के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा कि मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों के सभी हितधारक, डेवलपर्स, घर खरीददार, चैनल पार्टनर, बैंकर, आर्किटेक्ट और कई सरकारी संगठन एक छत के नीचे एकत्रित हो रहे हैं। यह मेगा प्रॉपर्टी फेस्टिवल १३ अक्टूबर से १६ अक्टूबर तक बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।