डिग्री कोर्स की पहली मेरिट सूची जारी, प्रवेश की अंतिम तिथि २७ जून, दूसरी मेरिट लिस्ट २८ जून को

मुंबई, मुंबई विश्वविद्यालय के तहत प्रथम वर्ष के डिग्री कोर्स की पहली मेरिट सूची सोमवार को जारी की गई। पिछले साल की तुलना में इस साल छात्र कॉमर्स शाखा के कमर्शियल कोर्स को तरजीह देते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही इस कोर्स के कटऑफ में काफी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, दूसरी तरफ साइंस (बीएससी) शाखा की कटऑफ में कमी देखने को मिल रही है। जल्द ही शुरू हुए नए डिग्री कोर्स बैचलर इन वोकेशन के लिए ज्यादातर कॉलेजों की पहली मेरिट लिस्ट ५० से ६० फीसदी के बीच रही है। प्रथम सूची में प्रवेश पानेवाले छात्रों के ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन व शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि २० से २७ जून दोपहर ३ बजे तक है। उसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट २८ जून को शाम ७ बजे घोषित की जाएगी। दूसरी सूची के अनुसार, प्रवेश की अंतिम तिथि ३० जून से ५ जुलाई तक है और तीसरी मेरिट सूची ६ जुलाई को सुबह ११ बजे घोषित की जाएगी।
मेरिट लिस्ट पर नजर डालें तो इस साल माटुंगा के रुइया कॉलेज के बीए कटऑफ में चार फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल रुइया का बीए कटऑफ ८९.३३ फीसदी रही थी। चर्नी रोड स्थित हिंदुजा कॉलेज में कॉमर्स शाखा के सभी कमर्शियल कोर्स के लिए कटऑफ बढ़ गया है। बीकॉम की मेरिट लिस्ट इस साल ६५.५० फीसदी से बढ़कर ७४.३३ फीसदी हो गई है। बीएफएम का कटऑफ इस साल ८३.५० से बढ़कर ८६.८० फीसदी हो गया है। पिछले साल बीएससी आईटी के लिए गणित में न्यूनतम ६७ अंक जरूरी थे, जबकि इस साल गणित में ८२ अंक हासिल करनेवाले छात्रों को ही पहली सूची में शामिल किया गया है। केसी कॉलेज का बीएससी कंप्यूटर साइंस कटऑफ इस साल ८२.३३ से बढ़कर ८६.६७ फीसदी हो गया है। ()