खटारा बसों की पोल,लोग टपकती छत में छाता लेकर यात्रा करने को हुए मजबूर

पालघर, मानसून की दस्तक ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बसों की पोल खोलकर रख दी है। देखा जाए तो बसों का हाल खस्ता हाल है। बारिश के दौरान सरकारी बसों की हालत खबर होने की वजह से पानी बसों के अंदर आ रहा है। इतना ही नहीं हालात यह है कि पालघर की सरकारी बस में यात्रियों को यात्रा के दौरान छाते का सहारा लेना पड़ रहा है क्योंकि बसों से पानी टपक रहा है।
जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में बारिश के दौरान बस के अंदर बैठे यात्री छाता लगाकर यात्रा कर रहे हैं। वायरल वीडियो सफाले डिपो से उसरणी जा रही सरकारी बस का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है कि कैसे पूरी बस की छत से पानी टपक रहा है और कुछ यात्री छाता लगाए हुए यात्रा कर रहे हैं।
सफाले बस डिपो से बस उसरणी जा रही थी और बस के अंदर यात्री छाता लगाकर यात्रा कर रहे थे। बस में बारिश का पानी टपक रहा है।यात्री बस की छत से टपक रहे पानी से बचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। सफाले डिपो की यह बस शनिवार को उसरणी जा रही थी।तभी तेज बारिश होने लगी तो जर्जर हालत से बस की छत से पानी बस के अंदर आने लगा था। पानी से बचने के लिए यात्री तरह-तरह के जतन करते दिखाई पड़ रहे हैं।। लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकारी बसों का टिकट कराए और बारिश का मजा लेते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचे।

()