अभिनेता सलमान खान को मारने के लिए बनाया था ‘प्लान बी’ भी

मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को पनवेल में उड़ाना था। इसके लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने के लिए ‘प्लान बी’ भी बनाया था। सलमान को उड़ाने के लिए गिरोह के सदस्य मुंबई भी चले गए थे और हमले को अंजाम देने के लिए खुद को अभिनेता के फार्म हाउस के पास तैनात भी कर लिया था, परंतु सलमान को उड़ाने में वे असफल हो गए थे। ये खुलासा पंजाब पुलिस ने किया है।
बता दें कि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की हिट लिस्ट में थे, जिन्होंने पनवेल में अपने फार्महाउस के पास बॉलीवुड अभिनेता को मारने की साजिश रची थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को हत्या को अंजाम देने के लिए फार्महाउस के पास के इलाके में लगा भी दिया गया था।
पंजाब पुलिस के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान को मारने के लिए प्लान ‘बी’ तैयार किया था। इस योजना का नेतृत्व लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटर गोल्डी बरार और कपिल पंडित कर रहे थे, जिन्हें हाल ही में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने प्लान ‘बी’ के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा है कि ये बेहद खतरनाक प्लानिंग थी। पनवेल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का फार्महाउस है, इसलिए कपिल पंडित, संतोष जाधव, दीपक मुंडी और अन्य शूटर्स मुंबई के पनवेल में एक किराए का कमरा लेकर रुकने आए थे, साथ ही उन्होंने उस पूरे रास्ते की रेकी कर यह कमरा किराए पर लिया था।