आईएस प्रवक्‍ता ने आतंकी हमले करने की अपील की, मुसलमानों को उकसाया

मुंबई, आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) का जोश इन दिनों हिंदुस्थान के खिलाफ हमला करने को लेकर हाई हो गया है। आईएस प्रवक्‍ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि मुसलमानों में अपने दुश्मनों से लड़ने की ताकत नहीं बची है। ऐसे में उसने ६ मुस्लिम देशों के मुसलमानों को एक होकर खुलेआम हिंदुस्थान में आतंकी हमले करने की अपील की है। करीब आधे घंटे की एक स्पीच में हिंदुस्थान के मुसलमानों को भी देश पर हमला करने के लिए उकसाया गया है।
आईएस के प्रवक्ता अबु उमर-अल मुजाहिर ने दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के मुसलमानों से एक साथ आने की अपील की है। उसने कहा है कि हिंदुस्थान के खिलाफ हमें एक साथ मिलकर हमला करना चाहिए। मुजाहिर ने कहा है कि इस्‍लामिक स्‍टेट का मकसद हिंदुस्थान में इस्‍लाम की रक्षा करना है। क्योंकि वहां सरकार की तरफ से लगातार इसे निशाना बनाया जा रहा है।
मुजाहिर ने अपने बयान में कहा है कि डर की वजह से मुसलमानों में अपने मजहब की रक्षा करने का जज्बा खत्‍म हो गया है। इनके अंदर अब अपने दुश्‍मन से भी लड़ने की ताकत नहीं बची है। मुजाहिर ने मुसलमानों के अलावा पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर में रह रहे मुसलमानों को मिलकर हिंदुस्थान पर हमला करने की अपील की है।
इस्लामिक स्टेट के खलीफा इब्राहिम अवाद अल-बादरी ने भी हिंदुस्थान को दुश्‍मन देशों की सूची में रखा है। २०१६ में इस संगठन की ओर से एक और वीडियो आया था, जिसमें कई हिंदुस्थानी आतंकियों से घर लौटने और आतंक पैâलाने की अपील की गई थी।+