पीएम की बड़ी परियोजना देने की बात में नहीं है कोई दम! – शरद पवार

मुंबई, वेदांता-फॉक्सकॉन मामले पर टिप्पणी करते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उक्त परियोजना से गुजरात को लाभ मिला है, तो इसमें शिकायत करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हर व्यक्ति पहले अपने घर के बारे में सोचता है।
पुणे में आयोजित पत्रकार परिषद में पवार ने कहा कि केंद्र में सत्ता होने का परिणाम किसी राज्य के अनुकूल होता है तो किसी राज्य के प्रतिकूल। गुजरात को अगर इसका फायदा मिला है, तो इसकी शिकायत करने की जरूरत नहीं है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह वहां के हैं। बड़े लोग हैं, उनके हाथ में देश की बागडोर है इसीलिए थोड़ा अधिक ध्यान गुजरात को दिया तो यह बात समझ सकते हैं।
अगर पिछले दो-तीन महीने के मोदी के दौरे का विवरण निकाला जाए तो सबसे अधिक दौरा गुजरात का होगा, यह स्वभाविक भी है कि किसी भी व्यक्ति को अधिक लगाव अपने घर के प्रति होता है, ऐसे शब्दों में पवार ने मोदी और शाह पर निशाना साधा। मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र से यह परियोजना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब यह परियोजना पुन: महाराष्ट्र में वापस नहीं आएगी, ऐसा उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा। वेदांता परियोजना के बदले दूसरी बड़ी परियोजना देने का आश्वासन प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को दिया है, पत्रकारों द्वारा पूछे गए इस सवाल पर पवार ने कहा कि इसका कोई अर्थ नहीं है। यह बच्चों के समझाने जैसा है। एक बच्चे को गुब्बारा दे दिया जाता है तो दूसरा बच्चा जिद करने लगता है, तो उसे बड़ा गुब्बारा देने का लालच देकर चुप करा दिया जाता है। वैसी ही दूसरी परियोजना की बात है, ऐसा तंज भी शरद पवार ने कसा।
शिंदे सरकार के २ महीने के कामकाज के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो शरद पवार ने खास शैली में ‘मुझे कामकाज में कुछ दिखाई नहीं दिया’ ऐसा तंज कसा। आगे शरद पवार ने मुख्यमंत्री शिंदे के दौरे पर जोरदार टिप्पणी करते हुए कहा कि २ महीने में कामकाज दिखाई नहीं दिया परंतु (सरकार) गतिमान हुई है, राज्य के प्रमुख गतिमान होकर राज्य को समझने के लिए घूम रहे हैं।