शिवसेना और युवासेना की ओर से हस्ताक्षर अभियान

मुंबई, वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना को भाजपा गुजरात ले गई। ऐसे में लगभग एक लाख मराठी बेरोजगार युवाओं के मुंह से निवाला छीनने का काम किया गया है। इसलिए भाजपा के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार और राज्य की नाकारी शिंदे-फडणवीस की ‘ईडी’ सरकार के खिलाफ महाराष्ट्र में असंतोष उमड़ पड़ा है। इस गुजराती लूट के निषेध में राज्य भर में बेरोजगार युवाओं ने कल रास्ते पर उतर कर अपना रोष व्यक्त किया। भाजपा नेतृत्व की सरकार के इस कृत्य के खिलाफ शिवसेना और युवासेना की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें लाखों युवा और युवती शामिल हुए और सरकार के खिलाफ एल्गार प्रकट किया। बेरोजगार युवाओं की नाराजगी और आक्रोश देखते हुए महाराष्ट्र किसी भी समय धधक सकता है।
फॉक्सकॉन कंपनी का प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में आने वाला था। इस डेढ़ लाख करोड़ की सेमीकंडक्टर परियोजना से लगभग १ लाख युवाओं को रोजगार मिलना था। लेकिन राज्य की नाकारी ‘ईडी’ सरकार के चलते अंतिम क्षण में भाजपा ने इस प्रोजेक्ट पर हाथ मार लिया और प्रोजेक्ट गुजरात चला गया। युवावर्ग और अन्य लोग आज इस छीनाझपटी को लेकर काफी नाराज हैं। महाराष्ट्र के साथ क्रूरता वाला व्यवहार करने वाली भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और राज्य की नाकारा, निष्क्रिय ईडी सरकार के निषेध में कल मुंबई सहित राज्य के विभिन्न ठिकानों पर युवासेना और शिवसेना की ओर से निषेध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। लोगों ने जमकर इसमें भाग लिया। बोर्ड पर हस्ताक्षर के लिए बड़ी संख्या में लोग आगे आए और सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया।