शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी, 18 जुलाई को पेश होने का आदेश

मुंबई : शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत के खिलाफ शिवडी अदालत ने जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने राउत को 18 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। उन पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया के मानहानि का आरोप है।
शिवडी अदालत ने पिछले महीने संजय राउत के खिलाफ समन जारी किया था और उन्हें 4 जुलाई को पेश होने को कहा था। राउत अदालत में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे उनके वकील अदालत में पेश हुए और अदालत से वारंट पर रोक लगाने का अनुरोध किया। अदालत ने उसके अनुरोध को खारिज कर दिया और उन्हें 18 जुलाई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया।
मेधा सोमैया ने अदालत में दाखिल अपनी शिकायत में दावा किया है कि संजय राउत ने उनके और उनके पति के खिलाफ बेबुनियाद और पूरी तरह मानहानिकारक आरोप लगाए। राउत ने उन पर मीरा-भायंदर महानगरपालिका के तहत कुछ सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और रख-रखाव में 100 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था।