डोंबिवली में आईसीआईसीआई बैंक में चोरी करने वाले शातिर चोर 4 दिन में गिरफ्तार

कल्याण : डोंबिवली में आईसीआईसीआई बैंक से 12 करोड़ 20 लाख रुपए की चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और उनसे 5 करोड़ 80 लाख की नकदी के अलावा लाखों का सामान बरामद किया हैं। चोरी की वारदात के बाद महज 4 दिन में ही वारदात के आरोपियों को सलाखों के अंदर डाल दिया गया हैं। गिरफ्तार आरोपियों में इसरार अबरार हुसैन कुरैशी (उम्र-33), आरोपी शमशाद अहमद रियाज अहमद खान (उम्र-33), अनुज प्रेमशंकर गिरी (उम्र-30) शामिल हैं।

डोंबिवली के मानपाड़ा इलाके में आईसीआईसीआई बैंक चोरी की वारदात 9 जुलाई से 11 जुलाई के बीच हुई। बैंक से हुई इस चोरी में चोरों ने 12 करोड़ 20 लाख रुपय की नगदी लूट ली। इस मामले में मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में अज्ञात ओरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था। ठाणे सिटी प्रॉपर्टी क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मामले की जांच कर रही थी।

पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और रिपोर्ट की गुप्त जानकारी के आधार पर इसरार अबरार हुसैन कुरैशी को 18 जुलाई को सुबह करीब साढ़े नौ बजे मित्तल मैदान, पब्लिक रोड मुंब्रा ठाणे के पास से गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर टीम ने चोरी के अपराध के अन्य आरोपी शमशाद अहमद रियाज अहमद खान, अनुज प्रेमशंकर गिरी को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों के पास से 5 करोड़ 80 लाख नकद बरामद किया गया है। आरोपी के पास से 10 लाख 2 हजार 500 रुपए की सामग्री जब्त की गई है। महज 4 दिन में ठाणे सिटी प्रॉपर्टी क्राइम ब्रांच की टीमों ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 करोड़ 80 लाख नकद जब्त किया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही हैं।