बेस्ट ड्राइवरों की जारी हड़ताल…

मुंबई : मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट परिवहन में ठेका ड्राइवरों की शुरु हुई हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। बेस्ट प्रशासन ने मिडी बसों को ठेके पर लेकर संचालित करता है। ठेकेदार द्वारा ड्राइवरों को नियमित वेतन और भविष्य निर्वाह निधि जमा नहीं किए जाने के कारण ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। 6 महीने के भीतर यह तीसरी हड़ताल है। आए दिन हो रही हड़ताल से यात्री परेशान हो चुके हैं।

ठेका ड्राइवरों का कहना है कि उनका अप्रैल से वेतन बकाया है। उन्हें अभी तक अप्वाईंटमेंट लेटर भी नहीं दिया गया है। पिछले एक साल से एम पी ग्रुप ने उनका पीएफ भी नहीं भरा है। इसलिए हमें मजबूरी में हड़ताल पर जाना पड़ा है। हमारे परिवार का खर्च हमारे वेतन से चलता है। दूसरा कोई आय का जरिया नहीं होने के कारण हम परेशान हैं। लगातार वेतन की मांग के बाद भी ठेकेदार हमें वेतन नहीं देता है।

बसों ड्राइवरों की हड़ताल पर बेस्ट प्रशासन का कहना है कि हमने ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी है। जल्द से जल्द हड़ताल खत्म करने के लिए कहा है। बेस्ट जनता संपर्क अधिकारी मनोज वराडे का कहना है कि ठेकेदार पर नियमों और शर्तों को भंग करने की कार्रवाई की जा रही है। वडाला डेपो में जहां के ड्राइवर बसों को चलाने से इनकार कर रहे हैं, वहां पर बेस्ट अतिरिक्त बसें चला कर यात्रियों की परेशानी को दूर करने का प्रयास कर रहा है।