पाकिस्तान से मुंबई को दहलाने की धमकी

मुंबई : २६/११ को मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकी हमले की तर्ज पर कल मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की धमकी पाकिस्तान से आई। उसी दौरान अफ्रीकी देश सोमालिया के मोगादिसू स्थित हयात होटल में आतंकियों ने ताज की तर्ज पर तांडव किया। कल देर रात मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को एक पाकिस्तानी नंबर से २६/११ जैसे हमले की धमकी दी गई। इसे गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस और एटीएस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी हरकत में आ गईं । पाकिस्तानी नंबर कराची का है। इसकी पुष्टि पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने की है। दूसरी तरफ सोमालिया में आतंकियों ने २६/११ का ट्रेलर दिखा दिया। वहां मोगादिसू के हयात होटल में अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन ‘अल-शबाब’ ने हमला करके १५ लागों को मार डाला और कई लोगों को बंधक बना लिया। खबर लिखे जाने तक सेना की आतंकियों से मुठभेड़ जारी थी।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हॉट्सऐप पर पाकिस्तानी नंबर ९२३०२९८५८३५३ से धमकी आई, जिसमें मुबारकबाद देते हुए लिखा है कि ‘२६/११ की नई ताजा याद दिलाने के लिए हमला किया जानेवाला है। ६ लोग हैं जो भारत में इस काम को अंजाम देंगे। इसके लिए यूपी एटीएस जिम्मेदार है। वह चाहती है कि मुंबई में धमाके हों।’ मैसेज करनेवाले ने लिखा है कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा। इस संबंध में वरली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। चोरी के मोबाइल से व्हॉट्सऐप हुआ हैक!