…पुलिसकर्मी सहित ३ लोगों पर बलात्कार का मामला दर्ज
मुंबई : जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो सुरक्षा की उम्मीद करना नाइंसाफी होगी। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें पुलिसवाले ने धौंस दिखाकर एक महिला की आबरू लूट ली। कैंसर से जूझ रहे पिता के इलाज के लिए वेश्या व्यवसाय करवानेवाली एक महिला का अपहरण कर बलात्कार करनेवाले मुंबई पुलिस के एक सिपाही सहित तीन लोगों के खिलाफ मीरा रोड पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक ३२ वर्षीय पीड़ित महिला को १९ तारीख को उसी के साथ रहनेवाली उसकी ही सहेली का फोन आया कि एक जगह धंधे पर जाना है। वहां पहुंचने पर पीड़िता के पास चार लोग आए और अपने आपको पुलिस बताते हुए उसका मोबाइल छीनकर बगल की पुलिस चौकी पर ले गए। यह पुलिस चौकी एम एच बी पुलिस थाने के अंतर्गत आती है। बातचीत में पता चला कि उसमें से एक ही पुलिसवाला है जबकि तीन उसके मुखबिर हैं।
कुछ देर बाद एक महिला पुलिस आई और उसे एम एच बी मार्ग पुलिस स्टेशन ले गई, जहां उस पर मामला दर्ज करने की बात हो रही थी। उक्त तीनों लोगों ने बताया कि मामला दर्ज हो गया तो ५ लाख रुपए तक खर्च आएगा। पीड़िता ने कहा कि मुझे घर जाने दो, मैं अपना गहना बेचकर दे दूूंगी। इस सौदे के बाद पीड़िता को रात डेढ़ बजे छोड़ा गया।
थाने से छूटने के बाद जब वह ऑटोरिक्शा में बैठकर अपने घर जा रही थी, तभी एक पुलिसवाला अपनी सफेद रंग की गाड़ी लेकर आया और साथ नहीं चली तो केस बना दूंगा, ऐसी धमकी दी। डरकर पीड़िता उसकी गाड़ी में बैठ गई। वह उसे लेकर काशी मीरा इलाके में गया और उसके शरीर को बुरी तरह छूने लगा।
फिर नायगांव ले गया और एक होटल में ले जाकर सुबह ५ बजे तक उसके साथ बलात्कार करता रहा और सुबह उसे काशीमीरा पुलिस थाने छोड़कर चला गया। पुलिस थाने में ही मुखबिरों ने पीड़िता के २,७१० रुपए भी निकाल लिए थे। अब मीरा रोड पुलिस, उक्त पुलिसकर्मी और उसके तीन साथियों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, रॉबरी और विनय भांग का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।