फिल्म निर्माता की हत्या करने की धमकी, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

मुंबई, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह एक फिल्म निर्माता की हत्या करने की धमकी देनेवाले एक आरोपी को मुंबई पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया साइट पर निर्माता को मूसेवाला की तरह गोली मरने की धमकी दी थी। आरोपी युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने आईपी एड्रेस की मदद से बिहार से गिरफ्तार किया है।
अंबोली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बंदोपंत बनसोड़े ने बताया कि आरोपी ने ६ जुलाई को फेसबुक मैसेंजर पर प्रोड्यूसर को संदेश भेजकर कहा कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को जिस तरह मारा गया, उसी तरह उसकी भी हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद निर्माता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में सोशल मीडिया साइड का एक आईपी एड्रेस मिला। इसके बाद फेसबुक अधिकारियों से संपर्क किया। कुछ दिन बाद अधिकारियों ने एक मोबाइल नंबर दिया, जो मैसेज भेजनेवाले के फेसबुक प्रोफाइल से लिंक था। हालांकि उसका मोबाइल नंबर बंद था। आरोपी के कॉल डेटा रिकॉर्ड की जांच में आरोपी का लोकेशन बिहार के सिवान जिले में मिला।
क्राइम पीआई योगेश पवार के नेतृत्व में अंबोली पुलिस की एक टीम बिहार के लिए रवाना हो गई। पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर के खेत में जाल बिछाया। खेत मार्ग से आरोपी के घर पहुंचते ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस इस बीच आरोपी से उसके मकसद का पता लगाने और उसे फिल्म निर्माता की फेसबुक आईडी कैसे मिली, उसकी जांच कर रही है। आरोपी ने फिल्म निर्माता को भेजे अपने धमकी वाले संदेश में लिखा कि चिंता मत करना, जिस तरह मूसेवाला को गोली मारी गई है, उस तरह तुझे भी मारा जाएगा, इंतजार कर और याद रख। बता दें कि वर्ष २०१५ में लीजेंड स्टूडियोज की स्थापना करनेवाले संदीप सिंह ने मैरी कॉम, सरबजीत, अलीगढ़, भूमि, झुंड और पीएम नरेंद्र मोदी जैसी बॉलीवुड फिल्में बनाई हैं।