तीन दिन पहले ही दिखने लगा तूफान का रौद्र रूप, मुंबई में उठ रहीं ऊंची लहरें, गुजरात में IMD का अलर्ट

मुंबई, चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय अब अपना रौद्र रूप अपनाने लगा है. रविवार को चक्रवातीय तूफान में बदलने के बाद से यह भारतीय तट की ओर बढ़ रहा है. 15 जून तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन तीन पहले ही गुजरात में इसका असर दिखना शुरू हो गया है. सौराष्ट्र और कच्छ के तट पर तेज हवाएं चलने लगी हैं. गुजरात के साथ ही महाराष्ट्र और केरल में भी समुद्र तट में ऊंची-ऊंची लहरे उठने लगी हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात में येलो अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार देर रात चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गुजरात के लिए येलो अलर्ट जारी किया. आईएमडी ने लिखा, सौराष्ट्र और कच्छ तट के लिए येलो अलर्ट. 15 जून की दोपहर तक बिपरजॉय के मांडवी (गुजरात) और कराची पाकिस्तान के बाच से गुजरने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, भले ही अभी तीन दिन का सयम है लेकिन इसका असर अभी से ही दिखने लगा है. सोमवार (12 जून) को मुंबई के तट पर तेज हवाएं चल रही हैं, जिसके असर से समुद्र से ऊंची लहरें उठकर किनारे से टकराने लगी हैं. ऐसे दृश्य केरल के तिरुवनंतपुरम से भी सामने आएं हैं, जिनके वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किए हैं. मुंबई में बीती रात से चल रही तेज हवाओं और बारिश की वजह एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित हुई है. बीती रात से कई फ्लाइट या तो रद्द किए गए या डाइवर्ट किए गए हैं. अभी फ्लाइट लैंड और टेक ऑफ़ कर रही है पर देरी देखने को मिल रही है. ()