व्हॉट्सअप प्रोफाइल पर लगाई औरंगजेब की फोटो, कोल्हापुर के बाद नवी मुंबई का माहौल बिगाड़ने की कोशिश?

कोल्हापुर, हाल ही में सोशल मीडिया पर मुगल बादशाह औरंगजेब और टीपू सुल्तान की एक तारीफ करने वाली एक पोस्ट के बाद हिंसा हो गई थी. ऐसी ही हिंसा से बचने के लिए नवी मुंबई पहले ही अलर्ट हो गई. नवी मुंबई पुलिस ने औरंगजेब की तस्वीर को कथित तौर पर व्हॉट्सअप प्रोफाइल पर अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये मामला नवी मुंबई के वासी पुलिस स्टेशन में अमरजीत सुर्वे नाम के व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया गया है. अमरजीत को 10 जून को एक स्क्रीनशॉट रिसीव हुआ, जिसमें एक व्यक्ति ने कथित तौर पर औरंगजेब की फोटो वाली प्रोफाइल तस्वीर लगा रखी थी. उस स्क्रीनशॉट पर एक मोबाइल नंबर भी था. अमरजीत ने उस नंबर पर कॉल करके आरोपी से औरंगजेब की तस्वीर हटाने के लिए कहा.
आरोपी ने तस्वीर हटाने का दिया आश्वासन
कथित तौर पर औरंगजेब की प्रोफाइल पिक्चर लगाने वाले शख्स का नाम मोहम्मद अली मोहम्मद हुसैन है. अमरजीत सुर्वे ने मोहम्मद अली को फोन करके पूछा, “महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर माहौल ठीक नहीं है फिर आपने औरंगजेब की तस्वीर क्यों लगा रखी है. आपको ये तुरंत बदल लेना चाहिए.” इस पर मोहम्मद अली ने कहा, “मेरा मूड खराब था, इसलिए ये फोटो लगा दी.” साथ ही आरोपी मोहम्मद अली ने प्रोफाइल पिक्चर हटाने का वादा भी किया. हालांकि बाद में अमरजीत ने नोटिस किया कि फोटो को हटाया नहीं गया. इसके बाद अमरजीत सुर्वे ने नवी मुंबई के वासी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत एक्शन में आ गई. ()