सुप्रिया सुले का महायुति पर निशाना

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में कार्यकर्ता संवाद सभा को एनसीपी (एससीपी) नेता सुप्रिया सुले ने संबोधित किया. इस दौरान महायुति गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम सभी को एक साथ खड़ा होना होगा और उन्हें सभी 48 सीटों पर कड़ी टक्कर देनी होगी. वे बारामती से शरद पवार को हराने और खत्म करने की कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
सुप्रिया सुले ने कहा, “वे सभी ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह मेरे खिलाफ हैं, लेकिन मैं उनके खिलाफ लड़ रही हूं, जो बारामती में मेरे खिलाफ हैं और हम निश्चित रूप से जीतेंगे. एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार का गृह क्षेत्र बारामती है, जहां उनकी बेटी और 3 बार की सांसद सुप्रिया सुले फिर चुनाव मैदान में है. सुप्रिया सुले को टक्कर देने के लिए अजित पवार ने पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनाव मैदान में उतारा है.
पिता के करियर को खत्म करने का लगाया था आरोप
बता दें कि इससे पहले भी सांसद सुप्र‍िया सुले बीजेपी पर भी बड़ा आरोप लगा चुकी है. उन्होंने कहा था कि भगवा पार्टी उनके पिता के करियर को खत्म करना चाहती है. बीजेपी वैचारिक प्रतिद्वंद्वियों से नफरत करती है. सुप्र‍िया सुले ने कहा कि बीजेपी देश की लोकतंत्र व्यवस्था को तानाशाही की ओर ले जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बारामती सीट से चुनाव जीतने का दावा किया था. सुप्रिया सुले ने कहा कि बारामती लोकसभा सीट पर बीजेपी पूरी तरह हताश है. इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए उनके सभी नेता मेरे खिलाफ एकजुट हो गए हैं. लेकिन, बारामती के वोटर्स उनको करारा जवाब देंगे.
बारामती सीट पर कड़ा मुकाबला
बारामती लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होनी है. महायुति उम्मीदवार के रूप में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती सीट से सुप्रिया सुले टक्कर दे रही हैं. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.