ठाणे में शिवसेना की ‘महाप्रबोधन यात्रा’

ठाणे, शिवसेना से गद्दारी करने के बाद सत्ता हथियानेवाले ‘शिंदे’ गुट को सबक सिखाने के लिए शिवसेना उनके ही गढ़ कहे जानेवाले ठाणे से ‘महाप्रबोधन यात्रा’ की शुरुआत करने जा रही है। शिवाजी पार्क में सफल रैली के बाद शिवसैनिकों में उत्साह का नया संचार देखा जा रहा है। ‘महाप्रबोधन’ यात्रा की शुरुआत ठाणे के गडकरी रंगायतन में रविवार को होनेवाली है।
शिवसेना के प्रवक्ता चिंतामणि कारखानीस के अनुसार शिवसेना की यह ‘महाप्रबोधन’ यात्रा ठाणे से शुरू हो रही है। इस यात्रा के माध्यम से उन लोगों को उनकी जगह दिखाई जाएगी, जिन्होंने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए शिवसेना को धोखा दिया है। शाम ६ बजे ठाणे के गडकरी रंगायतन में शिवसेना ‘महाप्रबोधन’ यात्रा का जनसभा में शिवसेना नेता भास्कर जाधव, शिवसेना सचिव विनायक राऊत और शिवसेना की उप नेता सुषमाताई अंधारे शिवसैनिकों का नेतृत्व करेंगे और धर्म राज्य पार्टी के राजन राजे भी इस सभा में शामिल होंगे। शिवसेना ठाणे जिला शाखा की ओर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस महायात्रा का आयोजन सांसद राजन विचारे और जिला प्रमुख केदार दिघे के नेतृत्व में किया जाएगा।