बिल्कीस बानो मामले में राकांपा का प्रदर्शन…दोषियों की रिहाई का किया विरोध

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महिला प्रदेश अध्यक्ष विद्या चव्हाण के नेतृत्व में नवीन राष्ट्रवादी भवन मुंबई के समक्ष बिल्कीस बानो मामले में गुजरात सरकार द्वारा 11 दोषियों को रिहा किए जाने के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया। ठाणे में भी शिवाजी स्क्वायर पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और गुजरात की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान मैं भी देश की बेटी हूं…मुझे इंसाफ चाहिए…हमें माफ करो बिल्‍कीस बानो….और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। बता दें कि गुजरात में गोधरा उपजेल से 15 अगस्त को 11 दोषियों की रिहाई के बाद जघन्य मामलों में इस तरह की राहत के मुद्दे पर देशभर में बहस छिड़ गई है। मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 21 जनवरी, 2008 को बिल्कीस बानो से सामूहिक बलात्कार और बिल्कीस बानो के परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में 11 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

बाद में बंबई उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने उनकी सजा बरकरार रखी थी। वर्ष 2002 में गोधरा में एक ट्रेन में आगजनी की घटना के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान बिल्‍कीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था, घटना के समय वह पांच महीने की गर्भवती थीं। मारे गए लोगों में उनकी तीन साल की बेटी भी शामिल थी।