मुंबई : कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन सावंत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कसा तंज

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में ‘रेवड़ी’ पद्धति शुरू करने के बयान को लेकर नई बहस छिड़ गई है। कांग्रेस पार्टी ने पूछा है कि इस नई रेवड़ी पद्धति का रहस्य क्या है? रेवड़ी को लेकर कई तर्क -वितर्क निकाले जा रहे हैं। कहीं इसका अर्थ शिंदे-फडणवीस सरकार के नए मंत्रियों और मंडलों की बंदरबांट को लेकर तो नहीं है? कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन सावंत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर यह पर तंज कसा है।

बता दें कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की कथनी और करनी में अंतर होता है। नाले से रसोई गैस, आपदा में अवसर, उज्ज्वला योजना, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, खोमचा और रेहड़ी भी रोजगार जैसी कई योजनाओं का नाम लिए बगैर सचिन सावंत ने शिंदे-फडणवीस की सरकार से सवाल पूछा है कि महाराष्ट्र में इस ‘रेवड़ी’ पद्धति का क्या अर्थ है समझाएं? उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का हवाला देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी पूछा है कि ‘रेवड़ी’ क्या है? कृपया बता दें तो हमारी अज्ञानता दूर हो जाएगी।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों कुछ राजनीतिक दलों द्वारा ‘रेवड़ी कल्चर’ को बढ़ावा देने का मुद्दा उठाया था और कहा था कि इससे विकास बाधित होता है। इसके बाद देश में इस मुद्दे पर एक नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है। सबसे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रेवड़ी कल्चर’ की बात क्यों की, जबकि उनकी सरकार की ही कई योजनाएं इस श्रेणी में आती हैं। मैं समझता हूं कि सर्वाेच्च न्यायालय भी इस पर विचार कर रहा है।