आग प्रतिबंधक उपाय नहीं करने वालें नर्सिंग होम पर मनपा की गाज

मुंबई। नर्सिंग होम बिना आग प्रतिबंधक उपाय के धडल्ले से चल रहे है।आग की बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए मनपा और दमकल विभाग ने आग प्रतिबंधक उपाय नहीं करने वाले नर्सिंग होम पर कार्रवाई शुरू कर दी है। दमकल विभाग द्वारा मुंबई के 1258 नर्सिंग होम का पिछले 25 दिनों में जायजा लिया जिसमे 615 नर्सिंग होम बिना आग प्रतिबंधक उपाय के पाए गए है।जिन पर कार्रवाई की शुरुआत दमकल विभाग ने शुरू कर दी है। 10 नर्सिंग होम पर मामला भी दर्ज कर दिया गया है।
बता दे कि मुंबई के झोपड़ पट्टी इलाको में बड़े पैमाने पर नर्सिंग होम की भरमार हो रही है।मुंबई में बढ़ती आग की घटनाओं को देखते हुए मनपा और दमकल विभाग नर्सिंग होम के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।नर्सिंग होम मालिकों को आग प्रतिबंधक उपाय करने की नोटिस देने के बाद भी आग प्रतिबंधक उपाय करने में टालमटोल कर रहे है।