पत्रा चाल : संजय राउत के खिलाफ गवाही देने वाली महिला को रेप की धमकी

मुंबई : पत्र मामले में ईडी की गिरफ्त में चल रहे संजय राउत ईडी द्वारा तलब किए जाने के बावजूद गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए. ईडी पहले ही 1,034 करोड़ रुपये के भूमि घोटाला मामले में संजय राउत को तलब कर चुका है। अब यह बात सामने आई है कि इस मामले की गवाह स्वप्ना पाटकर को धमकियां मिल रही हैं और उनसे संजय राउत के खिलाफ अपनी गवाही वापस लेने को कहा जा रहा है.
पात्रा चल जमीन मामले की गवाह स्वप्ना पाटकर ने पिछले हफ्ते मुंबई के वकोला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने कहा कि ईडी के सामने जवाब देने पर उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. ईडी पात्रा चल जमीन मामले में संजय राउत की जांच कर रही है. ईडी पिछले कुछ दिनों से संजय राउत से पूछताछ कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक जुलाई को संजय राउत से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी.
राउत सुबह करीब 11.40 बजे ईडी कार्यालय में दाखिल हुए और सुबह करीब साढ़े नौ बजे चले गए। इससे पहले अप्रैल महीने में ईडी ने संजय राउत के अलीबाग में आठ और मुंबई में एक फ्लैट को जब्त किया था. ईडी ने 11.15 करोड़ की अचल संपत्ति भी जब्त की थी. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पतराचल पुनर्विकास परियोजना में ‘मई. यह कार्रवाई गुरु-आशीष कंस्ट्रक्शन्स द्वारा किए गए वित्तीय घोटाले के संबंध में की गई है।