मुंब्रा में छप रही थी करंसी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ठाणे, नोटबंदी के बाद १००, २००, ५०० तथा २,००० के नए नोट बाजार में आ गए हैं। इसके साथ ही इन नए नोट छापने का नया तरीका भी चोरों ने अपना लिया है। ठाणे क्राइम ब्रांच ने एक नकली नोट छापने के धंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, वहीं एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नकली नोट बनाने में प्रयोग होने वाले कागज और लैपटॉप समेत १०० रुपए के करीब ३५० नकली नोट जप्त किया है।
बता दें कि क्राइम ब्रांच यूनिट को सूचना मिली थी कि मुंब्रा के वाई जंक्शन इलाके में एक व्यक्ति नकली नोट देकर असली नोट लेने आएगा। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाकर एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को उसके बैग में १०० रुपए के ३५० नकली नोट मिले। इन सभी नोटों में एक ही नंबर था। पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि १७ साल का एक साथी घर पर बैठकर नकली नोट बना रहा है। पुलिस १७ वर्षीय साथीदार के घर गई और घर की तलाशी ली। पुलिस को देखते ही आरोपी ने ५०० रुपए आकार के १५ पेज, २०० रुपए के नौ पेज और १०० रुपए के १६० पेज को पानी में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।