प्यासा बनकर लूट, १७ मामले का खुलासा

मुंबई, अगर आप नौकरी पेशा वाले हैं और बच्चों को अकेले घर में छोड़कर कामकाज के लिए बाहर जाते हैं तो सावधान को जाएं। आपके घर में कभी भी चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। दरअसल मुंबई में रहने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये शातिर अपराधी प्सासा बनकर बच्चों को झांसा देते हुए लूट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने ऐसे १७ मामले का खुलासा करते हुए २४ लाख रुपए के आभूषण बरामद किए हैं। शातिर अपराधियों का चोरी के मामले में नाम कमाने के लिए अर्थशतक बनाने का प्लान था। ये अपराधी मुंबई के आस-पास के जिलों में वारदात को अंजाम देते थे।
जोन दो डीसीपी प्रशांत वाघुंदे ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से विरार क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के आस-पास चोरी के प्रमाण बढ़ गए थे। इसकी जांच के लिए क्राइम पुलिस निरीक्षक दिलीप राख के नेतृत्व में पीएसआई संदेश राणे, पुलिस कांस्टेबल सचिन लोखंडे, संदीप शेरमाले, हर्षद चव्हाण, विशाल लोहार सहित अन्य कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई और मुखबिरों को एक्टिव किया गया था। जांच के दौरान टीम ने करीब ५० सीसीटीवी कैमरों की जांच की। उनकी जांच में आरोपियों की पुष्टि हुई। इसके बाद फुटेज के आधार पर पुलिस ने शिवाजीनगर, गोवंडी से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने १७ वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने चोरी के आभूषणों को बरामद किया है।