मनपा स्कूलों के क्लास रूम को स्मार्ट बनाया जाएगा

मुंबई, कोविड-१९ महामारी के बाद ऑनलाइन स्कूल का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जहां एक ही शिक्षक सैकड़ों बच्चों को डिजिटल तकनीकी के माध्यम से शिक्षा दे रहा हैं। प्राइवेट स्कूलों के बाद अब मनपा स्कूलों के बच्चों को भी ऑनलाइन एजुकेशन की ऊंची शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए मनपा स्कूलों के क्लास रूम को स्मार्ट बनाया जाएगा और इस काम में मैक्सहब अहम भूमिका निभाने के लिए मनपा स्कूल प्रशासन से विचार-विमर्श इन दिनों कर रहा है। बता दें कि मनपा स्कूलों के क्लास रूम को स्मार्ट बनाने की योजना बनाई जा रही है, जहां छात्रों को किताब के बोझ से छुटकारा मिलेगा। क्योंकि मैक्सहब मनपा स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम सेटअप करेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग से बात चल रही हैं। फिलहाल इस तरह के ३० ठाणे मनपा स्कूलों में क्लास रूम की व्यवस्था की गई है जबकि नांदेड़ में १७० स्मार्ट क्लास रूम सेटअप किए गए हैं। योजना के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही मनपा स्कूलों के क्लास रूम स्मार्ट हो जाएंगे। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अविनाश जोहरी ने बताया कि ब्लैकबोड्र्स के साथ ८६ पैनल, ट्रैकिंग कैमरा, ओम्नी-डायरेक्शनल माइक्रोफोन, स्टीरियो स्पीकर्स और रिकॉर्डिंग डिवाइस का हमारे पास ऐसा सेटअप है, जो रिकॉर्डिंग और लाइव प्रसारण क्षमताओं के साथ क्लास रूम को स्मार्ट बना देगा। फिलहाल स्मार्ट क्लास रूम को लेकर हम मनपा शिक्षा विभाग से चर्चा कर रहे हैं।