तड़ीपार मोर्चे में भाग लेनेवाले ७०० शिवसैनिकों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे,  तड़ीपार मोर्चे में भाग लेनेवाले शिवसेना पदाधिकारियों सहित लगभग ७०० शिवसैनिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एनकाउंटर की धमकी, कर्फ्यू नोटिस, फर्जी अपराध, पुलिस सुरक्षा में कमी को लेकर `ईडी’ सरकार चारों तरफ से आलोचनाओं के घेरे में आ खड़ी हुई है। उसके बाद भी `मिंधे’ गुट की मुगलशाही रुकने का नाम नहीं ले रही, जिससे नई मुंबई के लोगों में आक्रोश की लहर उमड़ पड़ी है।
`शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ पार्टी ने नई मुंबई में तड़ीपार मोर्चा निकाला था। इस मोर्चे में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, फिर भी नई मुंबई पुलिस ने शिवसेना नेता व सांसद अरविंद सावंत, शिवसेना सचिव विनायक राऊत, राजन विचारे, विधान परिषद विपक्ष नेता अंबादास दानवे, शिवसेना नेता विधायक भास्कर जाधव, सुनील प्रभु को गिरफ्तार किया। नई मुंबई शिवसेना की ओर से आयोजित तड़ीपार मोर्चे में पांच हजार शिवसैनिकों ने हिस्सा लिया। इस मोर्चे को संबोधित करते हुए एनआरआई पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत, भास्कर जाधव, अंबादास दानवे के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। भाजपा सरकार में पुलिस और मंत्रियों को बदनाम करने की पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने धमकी दी है, ऐसा तर्क पुलिस ने दिया है। लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध शुरू करने के बाद भी इस तरह से अपराध दर्ज करने के लिए सभी स्तरों पर पुलिस की आलोचना हो रही है।