महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा और महाविकास आघाड़ी की सत्ता आएगी – अजीत पवार

मुंबई, राकांपा नेता और नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने ट्वीट करके इस जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए आनेवाले दिनों में महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा और महाविकास आघाड़ी की सत्ता आएगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा कांग्रेस को दिया गया वोट इस बात का संकेत है कि कर्नाटक और देश में राजनीतिक आंदोलन एक बार फिर से विकास और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में शुरू हो गया है। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ने भाजपा को दक्षिण में रोक दिया है। इसी तरह शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस और सहयोगी दलों की महाविकास आघाड़ी भी महाराष्ट्र में इसकी पुनरावृत्ति करेगी। महाराष्ट्र की जनता पहले ही यह पैâसला कर चुकी है, ऐसे शब्दों में अजीत पवार ने भाजपा पर निशाना साधा है।
‘शिंदे गुट के १६ विधायकों को नहीं ठहराया जाएगा अयोग्य’
महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों को अयोग्य करने का निर्णय लेने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को दिया है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने लंदन से आने के बाद स्पष्ट कर दिया है कि इस पर जल्द निर्णय नहीं लिया जा सकता है। इस बीच प्रतिपक्ष के नेता अजीत पवार ने बड़ा दावा किया है। अजीत पवार का दावा है कि शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि १६ विधायक अयोग्य घोषित किए जाते हैं तो बहुमत का आंकड़ा घटकर १३७ हो जाएगा और इतने विधायक शिंदे और फडणवीस के पास हैं। इसलिए मुझे लगता है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। पवार ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता के संदर्भ में मेरी व्यक्तिगत राय है। ()