ठाणेकर ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान

ठाणे, पिछले एक महीने से ठाणेकर ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान हैं। ठाणेकरों की समस्या कम करने की बजाय ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक समस्या को और ब़ढ़ाने के लिए कदम उठाया है। दरअसल एमएमआरडीए द्वारा घोड़बंदर रोड स्थित ओवला से लेकर सीएनजी पेट्रोल पंप तक गर्डर लॉन्च का कार्य किया जा रहा है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने घोड़बंदर रोड, यातायात को परिवर्तित किया है। उक्त परिवर्तन १० अगस्त तक लागू रहेगा। इससे ठाणे शहर की आंतरिक सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या का बढ़ना तय है।
बता दें कि वडाला-कासरवडवली मेट्रो ४ परियोजना का कार्य एमएमआरडीए (मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण) द्वारा किया जा रहा है। घोड़बंदर मार्ग पर कहीं-कहीं मेट्रो के खंभों पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जा रहा है। इन्हीं कार्यों के तहत अगले कुछ दिनों में ओवला सिग्नल से लेकर सीएनजी पंप तक क्षेत्र में गर्डर लगाए जा रहे हैं। इसलिए ठाणे ट्रैफिक पुलिस ने घोड़बंदर मार्ग पर यातायात परिवर्तन का निर्णय लिया है। उरण जेएनपीटी से वसई, गुजरात की ओर जानेवाले भारी (बड़े) वाहन घोड़बंदर मार्ग का उपयोग करते हैं। लेकिन यहां यातायात परिवर्तन लागू होने के साथ ही अब भारी वाहनों के यातायात को भिवंडी से डायवर्ट कर दिया गया है, वहीं ठाणे शहर में रात ११ बजे से सुबह ५ बजे तक और दोपहर १२ बजे से शाम ४ बजे तक भारी वाहनों के आवागमन को अनुमति है। ऐसे में रात के समय उरण जेएनपीटी से घोड़बंदर होते हुए गुजरात की ओर जाने वाले वाहनों को खरेगांव टोल रोड या काशेली, काल्हेर होते हुए जाना होगा। यहां सड़कों की हालत बेहद खराब है। इससे इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक के कारण भिवंडी शहर में ट्रैफिक जाम होना निश्चित है। जब कि घोड़बंदर की ओर जाने वाले हल्के वाहनों के यातायात को गर्डर के निर्माण के कारण सर्विस रोड से डायवर्ट कर दिया गया है।