तय है ४० विधायकों में से ३७ विधायकों की पराजय! सर्वेक्षण कंपनी का दावा

मुंबई, शिवसेना से गद्दारी करनेवालों की चुनाव में बुरी तरह से हार होती है, इससे पहले हुए चुनाव में हम ऐसा उदाहरण देख चुके हैं और इस बार भी इसकी पुनरावृत्ति होगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ जाकर शिवसेना से गद्दारी करनेवाले ४० विधायकों में से ३७ विधायकों की पराजय तय है। ऐसी संभावना राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव पूर्व हुए सर्वेक्षण करनेवाली एक प्रख्यात कंपनी ने व्यक्त की है। इतिहास के प्रख्यात विद्वान प्रा. हरि नरके ने इस संदर्भ में एक ट्वीट किया है। यह ट्वीट पूरे राज्य में जबरदस्त वायरल हो रहा है। शिवसेना के साथ गद्दारी करनेवाले इन गद्दार विधायकों को इस ट्वीट से जमकर झटका लगा है, ऐसा कहा जाता है।
ट्वीट में प्रा. हरि नरके ने दावा किया है कि उनका एक मित्र चुनाव पूर्व सर्वेक्षण करता है। कई चुनावों में उनके उक्त मित्र का अध्ययन ९५ प्रतिशत सटीक साबित हुआ है। पिछले हफ्ते जब उन्होंने शिंदे गुट के ४० विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में नमूना सर्वेक्षण किया, तो ४० में से ३७ विधायक की हार तय है।
इस संदर्भ में प्रा. हरि नरके से जब संपर्क किया गया, तो ‘दैनिक सामना’ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर मेरे साथ आए विधायकों में से एक भी चुनाव हार जाता है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा लेकिन इस सर्वे के बाद जानकारों का कहना है कि ३७ विधायक गिरनेवाले हैं। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को २०० वोट मिलेंगे, ऐसा दावा एकनाथ शिंदे ने किया था लेकिन असल में उन्हें १८१ वोट मिले। प्रा. हरि नरके ने इस पर ध्यान आकर्षित किया। राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव पूर्व सर्वेक्षण करनेवाली व राष्ट्रीय कंपनियों को व्यावसायिक स्तर पर जानकारी उपलब्ध करानेवाली इस कंपनी ने सर्वे किया है, इसलिए इस ट्वीट में प्रा. हरि नरके ने विधायकों की हार के बाद शिंदे राजनीति छोड़ देंगे, ऐसा उल्लेख किया है।