सुसाइड केस के खुलेंगे राज, व्यापारी के सपरिवार खुदकुशी का मामला

मुंबई, गोवंडी के शिवाजीनगर में पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर मारने के बाद व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने जांच तेज करते हुए मृतक का मोबाइल फोन जब्त किया है। इस मोबाइल से आत्महत्या के कई राज खुलने की पुलिस को उम्मीद है।
शिवाजीनगर के व्यापारी शकील जलील खान सुपारी का कारोबार करते थे। शकील ने दो दिन पहले पत्नी और दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। इस घटना ने सिर्फ परिसर ही नहीं, बल्कि पूरे शहर को चौंका दिया कि आखिर इतना बड़ा कदम कोई कैसे उठा सकता है? पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या सुराग भी नहीं मिला। आस-पास के लोगों ने भी पुलिस को बताया कि इन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं थी। घटना से एक दिन पहले भी पूरा परिवार खुश था। अब पुलिस मोबाइल फोन में मिली जानकारी के आधार पर आगे की जांच कर रही है। उसके मोबाइल फोन से कोई संदेश या संवेदनशील जानकारी डिलीट तो नहीं कर दी गई है? कहीं उसे किसी के द्वारा प्रताड़ित तो नहीं किया जा रहा था? पुलिस ने इस तरह के कई पहलुओं से जांच शुरू की है। इस क्रम में पुलिस अब करीबी रिश्तेदारों के बयान दर्ज करने जा रही है साथ ही जलील के मोबाइल फोन के जरिए उसकी मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश कर रही है। इन दिनों उसने किससे बात की? इस संबंध में जांच जारी है। पुलिस मोबाइल फोन से हटाए गए डेटा को भी बरामद करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में पुलिस जांच में क्या सामने आता है? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। पुलिस ने संभावना जताई है कि आत्महत्या के पीछे के रहस्य का खुलासा उसके मोबाइल फोन से हो जाएगा।