टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी, ५ से १० प्रतिशत की बढ़ोतरी संभव

मुंबई, टोल टैक्स की टैरिफ में ये बदलाव, नेशनल हाइवे फी-डिटर्मिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन-रूल्स, २००८ के अनुसार, हर साल होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टोल टैक्स के नए रेट का प्रस्ताव एनएचएआई की सभी प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट-पीआईयू-से २५ मार्च तक भेजा जाएगा। नई दरें १ अप्रैल से सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद लागू हो जाएंगी। रिपोर्ट की मानें तो कारों और हल्के वाहनों पर प्रति ट्रिप ५ प्रतिशत ज्यादा टैक्स लिया जाएगा और भारी वाहनों के लिए टोल टैक्स १० प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। अभी के टोल टैक्स रेट २०२२ में, नेशनल हाइवे पर चलनेवाली सभी तरह की गाड़ियों के टैरिफ की कीमतों में १० रुपए और ६० रुपए की बढ़ोतरी करते हुए टोल टैक्स रेंज में १० से १५ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। वर्तमान में एक्सप्रेस-वे पर २.१९ रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। १३५ कि.मी. लंबा, छह लेन का ‘ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे’ और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे भी इस साल टोल दरों में होनेवाली बढ़ोतरी का गवाह बनेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टोल प्लाजा के २० किलोमीटर के क्षेत्र में रहनेवालों को दी जानेवाली मासिक पास सुविधा में भी १० फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। नेशनल रोड फीस रेगुलेशन २००८ के अनुसार, यूजर फीस प्लाजा के एक विशेष दायरे में रहनेवाले लोगों के लिए छूट का कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि, अगर कोई नॉन-कमर्शियल गाड़ी का मालिक है और चार्ज प्लाजा के २० किलोमीटर के भीतर रहता है तो वो फीस प्लाजा के जरिए अनलिमिटेड यात्रा के लिए वित्तीय वर्ष २०२२-२३ के लिए ३१५ रुपए प्रति माह की दर से मासिक पास ले सकता है।
वित्तीय वर्ष २०२२ के दौरान, नेशनल हाइवे पर कलेक्ट किया गया टोल ३३,८८१.२२ करोड़ रुपए था, जो पिछले साल के कलेक्शन से कम-से-कम २१ प्रतिशत ज्यादा था। २०१८-१९ के बाद से, देश में नेशनल हाइवे पर लिए गए टोल की राशि में १,४८,४०५.३० करोड़ के कुल शुल्क के साथ ३२ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय -एमओआरटीएच के अनुसार, २०२२ में नेशनल और स्टेट दोनों हाइवे पर फीस प्लाजा पर फास्टैग के जरिए कुल टोल कलेक्शन औसतन ५०,८५५ करोड़ रुपए या प्रतिदिन १३९.३२ करोड़ रुपए था ()