उत्तर से दक्षिण तक आसमानी आफत से लोग बेबस- मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट

मुंबई: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर तेज बारिश (Heavy Rainfall) और बाढ़ (Flood) लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, केरल जैसे राज्यों में बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. उधर, देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में लगातार बारिश की संभावना जताई है. मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
देश के कई राज्यों में भारी बारिश कहर बनकर टूटी है. मध्य प्रदेश में हाहाकार मचा है. शहर के शहर डूब रहे हैं. प्रदेश के रतलाम में थोड़ी सी बारिश में हाहाकार मच गया. मंदिर, सड़क सबकुछ पानी में समा गया. भारी बारिश के बीच लहरों ने रौद्र रूप धारण कर लिया और केदारेश्वर मंदिर में सैलाब आ गया. पूरे रतलाम शहर में बारिश का तांडव देखने को मिला. यहां ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई. रतलाम शहर का हर गली चौराहा पानी से लबालब नजर आया. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का भी बुरा हाल है. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
महाराष्ट्र में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले दो दिन से महाराष्ट्र के कई जिलों में हाहाकार मचा है. बुधवार को महाराष्ट्र के रायगड के अलीबाग में उफनती लहरों के बीच एक नाव फंस गई. इस नाव पर कुल 10 मछुआरे सवार थे. रात भर ये लोग उफनती लहरों के बीच जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़त रहे. कोस्ट गार्ड के जवान देवदूत बनकर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. मौसम खराब होने की वजह से कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत आई, लेकिन एक एक कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है की नाव का इंजन फेल होने की वजह से मछुआरे उफनती लहरों के बीच फंस गए थे.