मुंबई का फर्जी कॉल सेंटर… 2500 विदेशियों से करोड़ों की ठगी; फॉरेन लैंग्वेज बोल जाल में फंसाते थे

मुंबई, फर्जी विदेशी कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस की कांदीवली यूनिट (क्राइम ब्रांच) ने फर्जी विदेशी कॉल सेंटर चलाने वाले 2 डायरेक्टर सहित 6 लोगो को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग सिर्फ विदेशी नागरीकों को निशाना बनाते थे. गिरफ्तार लोगों के पास पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, लैपटॉप और सॉफ्टवेयर जब्त किया गया है.क्राइम ब्रांच के अनुसार, कॉल सेंटर में करीब 61 लोग काम करते थे, जिनमें 25 लड़कियां शामिल थीं. जानकारी के अनुसार, ये लोग करीब ढाई हजार से ज्यादा विदेशी नागरिकों को क्रिप्टो करेंसी, कमोडिटी और फोरेक्स में इन्वेस्टमेंट के नाम पर हर विदेशी नागरिक से कम से कम 200 डॉलर का इन्वेस्टमेंट करवाते थे. विदेशी नागरीकों से 4 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
दरसअल, क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के सीनियर पीआई विनायक चौहान को जानकारी मिली थी कि गोरेगॉव प्रेम नगर इलाके में डीएलएस पार्क स्थित दफ्तर संख्या 301 तीसरे मंजिल पर इंटरनेट कॉल करके फॉरेन कर्रेंसी को इन्वेस्ट करने का फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था, जिनमे सिर्फ विदेशी नागरिकों को चुना लगाया जाता था.क्राइम ब्रांच की जानकारी के अनुसार, ये लोग विदेशी भाषा का इस्तेमाल कर इंटरनेट कालिंग करके विदेशी नागरिकों को कमोडिटी,फोरेक्स ट्रेड, अन्य तरीकों से लोगो को अच्छा रिटर्न्स देने के नाम पर कम से कम 200 डॉलर का इन्वेस्टमेंट करवाते थे.