चंद्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर गिरा फुटओवर ब्रिज, 20 लोगों के घायल होने की खबर…

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया. हादसे के समय कई यात्री फुटओवर ब्रिज से गुजर रहे थे. फुटओवर ब्रिज का हिस्सा टूटते ही यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए है. इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है. फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने के बाद राहत कार्य जारी है.

फिलहाल अभी तक किसी भी यात्री के मरने की खबर नहीं है. फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए कई यात्री 1 नंबर प्लेटफार्म से 4 नंबर प्लेटफार्म पर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया. यह घटना करीब 5 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक फुटओवर ब्रिज की ऊंचाई करीब 60 फीट है.

फुटओवर ब्रिज हादसे में घायल होने वालों में से 13 लोगों के नामों की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है. इससे पहले फुटओवर ब्रिज हादसे को लेकर सीपीआरओ सीआर शिवाजी सुतार ने बताया कि नागपुर मंडल के बल्हारशाह में रविवार शाम करीब 5.10 बजे फुट ओवरब्रिज के स्लैब का हिस्सा गिर गया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए और सभी को प्राथमिक इलाज के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं है.