पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए कोहरे का अलर्ट

नई दिल्ली, इन दिनों समूचे हिंदुस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से में शीतलहर का कहर जारी है। दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में सुबह घने कोहरे के अलावा ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। यहां अगले पांच दिनों तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इससे फ्लाइट और ट्रेनें वैंâसिल और डिले होने का भी खतरा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों के कई हिस्सों में ३१ दिसंबर से ४ जनवरी तक सीजन के सबसे सर्द दिन हो सकते हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इन राज्यों में पारा माइनस के पार पहुंच सकता है।
राजधानी दिल्ली में जहां तापमान ४ डिग्री तक लुढ़क चुका है तो वहीं कुछ राज्यों में पारा जीरो डिग्री तक पहुंच गया। मंगलवार को सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान ८ डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं असम के चार जिले तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव और शिवसागर में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार इन चार जिलों के १३२ गांवों की लगभग १८,००० आबादी प्रभावित हुई है। ४,४८१ घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और दो घर पूरी तरह से गिर गए हैं।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में रात का तापमान १ से ४ डिग्री के बीच रहेगा। उधर मध्य प्रदेश में २८ और २९ दिसंबर को बहुत ज्यादा ठंड होगी लेकिन उसके बाद मौसम सामान्य होने की संभावना है। इधर घने कोहरे के कारण पश्चिम बंगाल के बागडोरा एयरपोर्ट से विस्तारा, इंडिगो और स्पाइसजेट की तीन फ्लाइटें वैंâसिल कर दी गई हैं, जबकि कई अन्य देरी से चल रही हैं।