हवाई चप्पल पहनकर गियर वाला टू व्हीलर वाहन चलाना ट्रैफिक रूल के खिलाफ, भरना पड़ेगा जुर्माना!

मुंबई, अगर आप चप्पल पहनकर मोटरबाइक चलाते हैं तो सावधान हो जाएं। ट्रैफिक पुलिस चप्पल पहनने के जुर्म में आपका चालान काट सकती है। जी हां, देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना काफी बढ़ गया है। इस बीच लोगों में अब यह अटकलें भी लगनी शुरू हो गई हैं कि क्‍या चप्‍पल या सैंडल पहनकर बाइक चलाने पर भी जुर्माना लगेगा या नहीं? नियमों के मुताबिक हवाई चप्पल पहनकर गियर वाला टू व्हीलर वाहन चलाना ट्रैफिक रूल के खिलाफ है, ऐसा करने पर भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है।
चप्‍पल या सैंडल पहनकर टू व्हीलर चलाने पर जुर्माने का नियम काफी पुराना है, लेकिन इसे सख्‍ती से लागू नहीं किया जाता था। अब चप्पल या सैंडल पहनकर बाइक चलाने पर भी चालान किया जा रहा है। हिंदुस्थान में ट्रैफिक नियम के मुताबिक अगर आप टू व्हीलर चलाते हैं तो आपको पूरी तरह से बंद जूते पहनना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर आप चप्पल या सैंडल पहनकर ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस के पास आपका चालान काटने का अधिकार है। ऐसे में टू व्हीलर चलाते समय खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अगर आप टू व्हीलर्स चलाते वक्त चप्पल या सैंडल पहने हुए पकड़े जाते हैं तो मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक आप ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के दोषी हैं। ऐसे में आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके लिए आपको कम से कम १,००० रुपए का चालान भरना पड़ सकता है। यही गलती बार-बार दोहराने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।