महाराष्ट्र के 528 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू ; फटी जींस, हाफ पेंट पहनकर गए तो मंदिर में नहीं मिलेगी एंट्री

पुणे: भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग में ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसको लेकर महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के स्टेट कोऑर्डिनेटर सुनील घनवत ने जानकारी दी। सुनील घनवत ने बताया कि मंदिरों की पवित्रता को बनाए रखने और हमारी महान भारतीय संस्कृति के प्रसार के लिए पुणे जिले के ज्योतिर्लिंग श्री भीमाशंकर समेत 71 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र के लगभग 528 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है।

घनवट ने कहा कि हिंदू मंदिरों की पवित्रता, शिष्टाचार और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए पुणे जिले के 71 मंदिरों के ट्रस्टियों ने ‘महाराष्ट्र मंदिर महासंघ’ की बैठक में भारतीय संस्कृति के अनुसार ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया है।

कहां पहले ऐसी व्यवस्था?

दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के जींस पैंट, टी-शर्ट, चमकीले रंग या कढ़ाई वाले कपड़े पहनने और पैरों में चप्पल पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मद्रास हाईकोर्ट ने भी 1 जनवरी 2016 से राज्य में एक ड्रेस कोड अपनाया है। इसमें स्वीकार किया गया है कि वहां के मंदिरों में प्रवेश के लिए सात्विक पोशाक पहनी जानी चाहिए। ()